Guwa (Sandeep Gupta) गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर संभावित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक के निर्देश पर सड़क के दोनों किनारों पर उगी हुई झाड़ियों की सफाई कराई गई।बताया गया कि उक्त मार्ग पर कई स्थानों पर घुमावदार मोड़ हैं, जहां सड़क के दोनों ओर घनी झाड़ियां उग आने के कारण विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की स्पष्ट दृश्यता नहीं हो पा रही थी। इससे आमने-सामने वाहनों की टक्कर होने की आशंका बनी रहती थी और कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती थी।
इस संबंध में गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक ने बताया कि वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के दोनों किनारों, विशेषकर घुमावदार मोड़ों पर, झाड़ियों की कटाई कराई गई है। इससे अब विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को समय रहते देखा जा सकेगा और दुर्घटनाओं की संभावना में कमी आएगी। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने वन विभाग की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि इस सफाई अभियान से न केवल सड़क सुरक्षित हुई है, बल्कि आवागमन भी पहले की अपेक्षा अधिक सुगम हो गया है।

No comments:
Post a Comment