Guwa (Sandeep Gupta) गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा राईका गांव में सोमवार शाम करीब 4 बजे एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गुवा गोलीकांड के आंदोलनकारी रहे दिवंगत दरगड़ाय सिरका के 45 वर्षीय बेटे बोरेगा सिरका की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोरेगा सिरका को अचानक चक्कर आया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को बड़ा राईका गांव पहुंचीं। उन्होंने मृतक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि यह परिवार पहले ही गुवा गोलीकांड में आंदोलनकारी दरगड़ाय सिरका को खो चुका है और अब उनके बेटे की असामयिक मृत्यु ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया जाएगा तथा उनकी शिक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी लेने का प्रयास किया जाएगा। गांव में इस घटना से शोक की लहर व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता और मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर निरंजन सिरका, रमेश सिरका, शंकर बोबोंगा, रिमू बहादुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और सभी ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

No comments:
Post a Comment