Guwa (Sandeep Gupta) 26वीं बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमाण्डेन्ट राजीव रंजन के दिशा-निर्देश पर ए/26 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र स्थित घोर नक्सल प्रभावित गांव तोयबो में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ए/26 बटालियन के कम्पनी कमाण्डर निरीक्षक/जीडी अमरेश सिंह ने किया। इस अवसर पर तोयबो गांव के जरूरतमंद ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को दैनिक जीवन, शिक्षा, कृषि एवं खेलकूद से संबंधित आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। बच्चों के पठन-पाठन को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल बैग, कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबर एवं ब्लू बॉल पेन प्रदान किए गए।
वहीं ठंड से बचाव हेतु कंबल, रात के अंधेरे में उपयोग के लिए सोलर लालटेन तथा छाता वितरित किया गया। ग्रामीणों की घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पतीला (डेगचा) दिया गया, जबकि कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मक्का, करेला, उड़द, हरी सेम एवं टमाटर के बीज वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त गांव के युवाओं में खेल भावना विकसित करने हेतु फुटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल नेट, वॉलीबॉल नेट, क्रिकेट बैट एवं क्रिकेट बॉल भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में निरीक्षक अमरेश सिंह के साथ उप निरीक्षक/जीडी सुरेन्द्र कुमार काची, तोयबो गांव के मुंडा बाली सकडी बोदरा तथा राज्य पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जूलियस इक्का उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सहयोग प्रदान किया। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऐसे सिविक एक्शन कार्यक्रमों को जनकल्याणकारी बताते हुए इसकी सराहना की।

No comments:
Post a Comment