Guwa (Sandeep Gupta) 26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। राजीव रंजन, कमांडेंट, 26वीं बटालियन सीआरपीएफ के दिशा-निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सुबीर कुमार मंडल, सहायक कमांडेंट, ई/26वीं बटालियन, सीआरपीएफ, समवाय अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गंगा राम हूंहागा मुंडा एवं जूलियस इक्का, सिविल पुलिस की उपस्थिति भी रही, जिससे प्रशासनिक समन्वय का सकारात्मक संदेश ग्रामीणों के बीच किया गया।
ग्राम थलकोबाद में आयोजित इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत ग्रामीणों के बीच प्लास्टिक वाटर टैंक का वितरण किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के भंडारण की सुविधा प्रदान करना तथा जल संकट की समस्या से राहत दिलाना रहा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सीआरपीएफ और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सीआरपीएफ अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ न केवल सुरक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक सरोकारों के माध्यम से भी ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस कार्यक्रम से ग्रामीणों में प्रसन्नता देखी गई और इसे क्षेत्र में जन-कल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया गया।

No comments:
Post a Comment