Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa गुवा सेल स्थापना दिवस सह गौरव दिवस पर 5 किमी क्रॉस कंट्री दौड़, गुवा वासियों में उत्साह 5 km cross country race on Guwa SAIL Foundation Day cum Gaurav Diwas, enthusiasm among Guwa residents

 


Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल में आज 24 जनवरी को सेल का स्थापना दिवस सह गौरव दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुवा सेल प्रबंधन की ओर से 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें गुवावासी, सेलकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सेवानिवृत्त सेलकर्मी तथा सेल के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। दौड़ की शुरुआत हिरजीहाटिंग वेलकम गेट से हुई और प्रतिभागी लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गुवा सेल फुटबॉल मैदान पहुंचे। आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों में फिटनेस, एकता और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा। 


पूरे मार्ग में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार, सीआईएफ के उप कमांडेंट रवि रंजन सिंह एवं सेल अधिकारियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि संगठन और समाज के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूत करते हैं। 


कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक आरके बंगा, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल एवं सिविल) मोहम्मद इकबाल, आरके सिन्हा, डी देवांगन, अमित तिर्की सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं उत्साहपूर्ण माहौल के साथ हुआ। विजेता प्रतिभागियों में 4 वर्ष तक की लड़कियां: तुलसी गागयी, दीपाली सवांशी, मोटी केरकेट्टा, सुखमति बिरुवा, बिंदिया रानी, स्नेहलता नायक। 4 वर्ष से अधिक की लड़कियां: सिलबिना गागराई, जिया तामसोय, साजी लागुरी, नैना गोप, खुशी शर्मा, आश्रिता सोय। 


4 वर्ष तक के लड़के: कृटिका बोयपोय, मन्नू महतो, मित्तम सोय, रवि गागराई, शिवम गागराई, एलेस्टर डुंगडुंग। 4 वर्ष से अधिक के लड़के: लालगी गोप, मंगल पूर्ति, प्रधान चाम्पिया, जगदीश चाम्पिया, अंकित सिद्धू, अमन कुमार तांती। 45 वर्ष तक के सेवानिवृत्त सेलकर्मी: मंगल लकड़ा, दासों तिरिया। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सेलकर्मी: इंद्रजीत ठाकुर, विप्लव दास, आरके बंगा, आरके सिन्हा, चंद्रभूषण कुमार, रवि रंजन सिंह। सीनियर लड़के: मनमोहित सिरका, आशीष हेस्सा, साहिल नायक, आभा कुमार, सीआईएसएफ आशीष कुमार, रोहित दास। 45 वर्षीय युवतियां: शिरोमणि बोदरा, आश्रिता हेंब्रम। 45 वर्ष से अधिक युवक: डॉ आलोक, बच्चन चातर, मनोज महतो, बिशू महतो, डॉ पारिख, विशाल दायमा थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.