Guwa (Sandeep Gupta) मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान में रविवार को झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सेल के मुख्य महाप्रबंधक (खान) आर.पी. सेलवम को भावभीनी विदाई दी गई। यह समारोह उनके 36 वर्षों के दीर्घ, समर्पित और अनुकरणीय सेवाकाल के सम्मान में आयोजित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि श्री सेलवम ने मेघाहातुबुरु में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में सेवा की शुरुआत की थी और 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वे खदान के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने एक ही खदान में कार्य प्रारंभ कर वहीं से सेवानिवृत्ति प्राप्त की, जो उनके समर्पण और निष्ठा का प्रतीक है। श्री सेलवम को एक कुशल, अनुशासित और संवेदनशील प्रशासक के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में खदान में पारदर्शिता, टीमवर्क और कर्मचारियों की भलाई को प्राथमिकता मिली। समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:
Post a Comment