Guwa (Sandeep Gupta) टाटानगर से किरीबुरू जा रही मां पार्वती बस को लेकर उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बस बड़ाजामदा पहुंचने के बाद कंडक्टर ने सभी किरीबुरू जाने वाले यात्रियों को वहीं उतार दिया। कंडक्टर ने यात्रियों से कहा कि बस आगे किरीबुरू नहीं जाएगी। इस पर यात्रियों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि जब बस को किरीबुरू तक ले जाना ही नहीं था, तो यात्रियों को टाटानगर से क्यों बैठाया गया। इस घटना से नाराज यात्रियों में मां पार्वती बस के प्रति भारी आक्रोश देखा गया।
आक्रोशित यात्रियों ने दोपहर करीब 2:30 बजे बस को बड़ाजामदा में ही रोक दिया और स्पष्ट कर दिया कि जब तक बस किरीबुरू नहीं जाएगी, तब तक उसे आगे नहीं जाने दिया जाएगा। यात्रियों के विरोध और हंगामे के कारण कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद अंततः शाम करीब 4:00 बजे बस कंडक्टर को यात्रियों की मांग माननी पड़ी और बस को किरीबुरू तक ले जाना पड़ा। घटना के बाद यात्रियों ने बस प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

No comments:
Post a Comment