Guwa (Sandeep Gupta) राजीव रंजन, कमाण्डेन्ट 26वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार एफ/26वीं वाहिनी सीआरपीएफ करमपदा (किरीबुरु) परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व 26वीं वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ शेखर ने किया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में करमपदा, भनगांव, नवागांव एवं कलेयता सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों, विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
इस दौरान ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा आवश्यक निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अरविन्द कुमार रजक (सहायक कमाण्डेन्ट), मो. खान काठात (निरीक्षक/जीडी) सहित अन्य सीआरपीएफ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। मौके पर उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद एवं निरीक्षक मो. खान काठात ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नक्सली एवं आपराधिक तत्वों के बहकावे में न आने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए सदैव तत्पर है। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

No comments:
Post a Comment