Upgrade Jharkhand News. कुकड़ु प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन कुकडु हाट मैदान में किया गया। इस मेले का उद्घाटन जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रमुख प्रतिमा बाला पातर, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला और डॉ हरेंद्र सिंह मुण्डा ने संयुक्त रूप से किया। इस स्वास्थ्य मेले में बीपी, शुगर, मलेरिया, नेत्र, और अन्य विभिन्न प्रकार के रोगों का जांच किया गया। मरीजों को चिकित्सा के उपरांत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेन्द्र नाथ सिंह मुण्डा ने बताया कि इस कार्यक्रम में आवश्यक चिकित्सा परामर्श और निशुल्क दवाई वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि मेला में सामान्य चिकित्सा के साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, यक्ष्मा, मलेरिया, कुष्ठ , बंध्याकरण योजना आदि के संबंध में जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर सुनिश्चित करना है, ताकि सभी तरह का लाभ उठा सकें। लोगों में स्वास्थ्य जांच के प्रति काफी रुझान देखा गया। स्वास्थ्य मेला में आयुष, योगा , आयुर्वेदिक, होमियोपैथी, एलोपैथिक आदि चिकित्सा सुविधा के लिए अलग-अलग स्टाल लगाया गया। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत यक्ष्मा मरीजों को अनुदान राशन का पत्र सौंपा गया।

No comments:
Post a Comment