Upgrade Jharkhand News. नीमडीह थाना अंतर्गत बाड़ेदा पंचायत के खड़िया बस्ती में सबर परिवार के बीच नीमडीह पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया तथा नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया। ठिठुरती ठंड के बीच कंबल मिलने से आदिम जनजाति परिवारों के चेहरे खिल उठे। कंबल मिलने के बाद आदिम जनजाति परिवारों के सभी महिला-पुरुष लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने कहा कि आदिम जनजाति सबर परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए एवं महिला पुरुषों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार आदिम जनजाति के उन्नयन एवं संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका वे लाभ उठाएं।

No comments:
Post a Comment