Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की बैठक महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में हुई। बैठक में अन्य विषयों के साथ साथ संगठन के वार्षिक कार्यक्रम। इस वर्ष 'वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह' को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर 04 जनवरी को अपना पिकनिक स्थल शहर गालूडीह और घाटशिला के बीच में है होटल का नाम है एटमॉस्फेयर रिजॉर्ट में वनभोज का आयोजन करने का निर्णय लिया गया,जिसमें भारी संख्या में पूर्व सैनिक, सैन्य मातृशक्ति एवं बाल सेना की उपस्थिति होगी।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद महामंत्री सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त वनभोज सह सैन्य मिलन समारोह में पारिवारिक परिचय, मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं,वहीं, महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया जायेगा एवं पारितोष वितरण होगी। संगठन मे उत्कृष्ट सेवा देने वाले वरिष्ठ एवं अग्रज साथियों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह, मार्गदर्शक जसवीर सिंह, युद्धवीर मानिक वर्धा , दीपक शर्मा राघवेंद्र विजय एवं अन्य 25 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment