टीजीएस ग्राउंड, जमशेदपुर में एकदिवसीय टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में TSTSL और TSSSL की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्वालिफायर मुकाबलों और रोमांचक फाइनल सहित कुल तीन मुकाबले खेले गए, जिससे यह आयोजन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार बन गया। इस खेल आयोजन का औपचारिक उद्घाटन दीपक कामथ, सीईओ, टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना, टीमवर्क और कर्मचारियों की सहभागिता के महत्व पर प्रकाश डाला।
टूर्नामेंट का सफल आयोजन एचआर टीम के शिवम कुमार, आयेशा नाहा और अनिरुद्ध पांडेय द्वारा किया गया, जिनके समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम का सुचारु और सफल संचालन संभव हो सका। टूर्नामेंट में TSTSL की ओर से स्टील वॉरियर्स और स्टील टाइटन्स, जबकि TSSSL की ओर से TMH किंग्स और TMH 11 टीमों ने भाग लिया। क्वालिफायर मुकाबले में स्टील टाइटन्स (TSTSL) और TMH किंग्स (TSSSL) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसने पूरे दिन के रोमांचक खेल का माहौल बना दिया।
फाइनल मुकाबले में स्टील वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए TMH किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 7 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सौरव तिवारी (TMH, TSSSL) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट का समापन उच्च उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। दोनों संगठनों की टीमों ने अनुकरणीय खेल भावना, टीम स्पिरिट और जोश का प्रदर्शन किया। यह आयोजन न केवल रोमांचक क्रिकेट का साक्षी बना, बल्कि कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और एकता को भी मजबूत करने में सफल रहा।



No comments:
Post a Comment