Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज़ लिमिटेड (टाटा स्टील UISL) ने अपने साकची वॉटर वर्क्स में क्लोरीन डाइऑक्साइड प्लांट का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया, जो शहर के जल उपचार अवसंरचना को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस सुविधा का उद्घाटन डी. बी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज़, टाटा स्टील लिमिटेड ने किया, जिसमें टाटा स्टील और टाटा स्टील UISL के वरिष्ठ नेतृत्व उपस्थित थे।
इस अवसर पर अ. के. भटनागर, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील UISL; रघुनाथ पांडे, अध्यक्ष, टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज़ श्रमिक यूनियन; और टाटा स्टील एवं टाटा स्टील UISL के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। नया क्लोरीन डाइऑक्साइड प्लांट जल शोधन दक्षता को बढ़ाता है और पारंपरिक क्लोरीन गैस के संचालन से जुड़े जोखिमों को समाप्त करके संचालन सुरक्षा में सुधार करता है। इस उन्नत तकनीक के अपनाने से गुणवत्ता आश्वासन ढांचे को और मजबूत किया गया है, जिससे जमशेदपुर के नागरिकों को सुरक्षित और पीने योग्य जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित होती है। यह पहल टाटा स्टील UISL की सुरक्षित तकनीकों को अपनाने, संचालन उत्कृष्टता बनाए रखने और सार्वजनिक स्वास्थ्य व पर्यावरणीय जिम्मेदारी पर निरंतर ध्यान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
No comments:
Post a Comment