Upgrade Jharkhand News. मानगो नगर निगम ने मानगो में स्वच्छता को हर हाल में बनाए रखने के लिए 25 ट्रिपर गाड़ी, 5 ई रिक्शा,2 नाली साफ करने वाली मशीन, (excalivator), आदि मशीन मानगो में हर तरह के कचरा के सफाई के लिए मंगाई गई है। अभी जो ट्रिपर गाड़ी मंगाई गई है उसमें सुखा और गिला दोनों कचरा उठाने की सुविधा है। बैटरी से चलने वाली ई रिक्शा गाड़ी भी मंगाई है जिससे ईंधन की बचत हो। नाली साफ करने वाली मशीन से हर तरह के नाली की गहराई से सफाई हो सकेगी।
5 और ई रिक्शा गाड़ी मंगाई जाएगी। भविष्य में सफाई कार्य को गति देने के लिए और भी गाड़ियां मंगाई जा सकती है। उक्त जानकारी मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार ने दी। इस महीने के अंत तक सभी सफाई गाड़ियों और मशीनों को सफाई कार्य में लगाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment