इस सम्मेलन में जो पेपर प्रस्तुत किए जाएँगे जो प्रकार है :
1. फ्रेश एण्ड हार्डेड प्रॉपर्टीज ऑफ टरनरी ब्लेन्डेड सेल्फ कॉम्पैक्टिंग कॉक्रिट विथ जी जी बी एफ एस एण्ड सिलिका फ्यूम एन आई टी, जमशेदपुर।
2. क्लाउड कॉस्ट ऑप्टीमाइजेशन बाई इफेक्टिव प्रॉसेस आई आई टी जोधपुर
3. रिर्सच ऑन द एप्लीकेशन ऑफ मशीन लर्निंग मॉडल सिक्योरिटी एण्ड प्राइवेसी प्रोटेक्शन इन इन्टरनेट कम्पनीज जेम्स कुक यूनिवर्सिटी सिंगापुर।
4. मॉर्डनाइजिंग लिगासी बैंकिंग सिस्टम हैरिसवर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, यू एस ए एवं अन्य ।
आर वी एस एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष बिन्दा सिंह ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हमारे छात्र झारखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम तकनीक के क्षेत्र में रौशन करें। आर वी एस इंजीनियरिंग कॉलेज ने झारखण्ड राज्य को अब तक 15 विश्वविद्यालय गोल्ड मेडलिस्ट छात्र दिए हैं। इसी से हमारी उत्कृष्टता की पहचान होती है। ट्रस्ट के सचिव भरत सिंह ने व्यक्तिगत रूप से इस अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन का ध्यान रख रहें हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के बदलते परिवेश में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के विकास एवं उसके प्रयोग पर अवश्य ही ध्यान देना चाहिए, यह सम्मेलन इसी के निमित्त है। उन्होंने बताया कि हम छात्रों को पढ़ने के लिए एक स्वच्छ एवं सुदृढ़ माहौल देते है। कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने सम्मेलन के बारे में बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को देश- दुनियाँ में होने वाले नई तकनीकी शोध की जानकारी मिलती है।
सम्मेलन के चेयरमैन एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने के प्रति हम दृढ़ संकल्पित हैं। हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। डॉ० तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में हम दृढ़ता से अपने लक्ष्यों की, प्राप्ति हेतू नई नई तकनीक एवं विश्व पटल पर भिन्न-भिन्न देशों से सम्बन्ध स्थापित कर रहे हैं। सम्मेलन के कन्वेनर प्रो कृष्ण मुरारी ने बताया कि सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए पूरे विश्व से 900 से अधिक शोध पत्र आए हैं जिनमें से 200 शोध पत्रों को समिक्षा के बाद शामिल किया गया है। इस सम्मेलन का विषय कंप्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में हाल के रुझान अपने आप में बहुआयामी है। अमेरिका, चाइना, इंडोनेशिया एवं नेपाल के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के स्थापित विद्वान इसमें शिरकत कर रहे हैं।




































No comments:
Post a Comment