Jamshedpur (Nagendra) विद्यापति नगर बारीडीह में 31 फीट के सरस्वती माता की प्रतिमा का पूजन किया गया । 31फीट सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी के तत्वावधान में बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक सोमेश सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, संस्कार और शिक्षा का पर्व है।
युवाओं को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनना चाहिए, तभी समाज और राष्ट्र का सही विकास संभव है। उन्होंने समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को समाज को जोड़ने वाला बताया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग एवं स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूजा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया , जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समिति की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया तथा आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment