Jamshedpur (Nagendra) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत पूरे भारत में 1 लाख बेनिफिशियरी को क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने और लोन बांटने की लाइव स्ट्रीमिंग मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत पथ विक्रेताओं को दिखाई गई। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में मानगो एवं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी अंतर्गत विभिन्न बैंकों में कैंप का आयोजन कर 200 से अधिक पथ विक्रेताओं को पीएम स्व निधि योजना का लाभ दिलाया गया। उत्कर्ष बैंक के द्वारा 20 विक्रेताओं को एवं पंजाब नेशनल बैंक साकची के द्वारा 100 पथ विक्रेताओं को इस योजना के तहत लोन दिया गया।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा,इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब एंड सिंद बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक आदि बैंकों से पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिया गया। पथ विक्रेताओं को फर्स्ट ट्रेंच के तहत 15000, दूसरे ट्रेंच के तहत 25000 एवं तीसरे ट्रेंच के तहत 50000 का लोन का लाभ दिया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा PMSVANidhi स्कीम के तहत पूरे भारत में 1 लाख बेनिफिशियरी को क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने और लोन बांटने की लाइव स्ट्रीमिंग मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत पथ विक्रेताओं को दिखाई गई। विभागीय निर्देशानुसार जल्द पथ विक्रेताओं को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर मानगो एवं जमशेदपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बैंकों में कैंप का आयोजन किया गया और पथ विक्रेताओं को लोन दिलाया गया। पंजाब नेशनल बैंक साकची ब्रांच में 100 से अधिक पथ विक्रेताओं को लगभग 22 लाख रुपए का लोन हेतु आवश्यक प्रक्रियाएं किया गया । मानगो में उत्कर्ष बैंक के द्वारा 20 पथ विक्रेताओं को लोन दिलाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक,सीएमएम, सीओ, सीआरपी ,लाभुक आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment