Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील यूआईएसएल ने भारत का 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ जुस्को ग्रीन परिसर में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार भटनागर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, यूनियन के अन्य पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेतृत्व टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इस समारोह में जुस्को स्कूल, कदमा के विद्यार्थियों एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की सुरक्षा टीम के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारत की विविधता में एकता को सुंदर रूप से दर्शाया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री भटनागर ने गणतंत्र दिवस के महत्व और भारतीय संविधान में निहित मूल मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सतत विकास, नवाचार और सामुदायिक उत्थान के प्रति टाटा स्टील यूआईएसएल की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इसे राष्ट्र की प्रगति और समावेशी विकास की परिकल्पना से जोड़ा। टाटा स्टील यूआईएसएल ने उत्कृष्टता, उत्तरदायित्व और ईमानदारी जैसे अपने मूल मूल्यों को बनाए रखते हुए राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता पुनः व्यक्त की।





































No comments:
Post a Comment