Jamshedpur (Nagendra) हर साल की भाती इस साल भी यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन, मिशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व मे एवं झारखंड टीम के द्वारा और नूतन विहार विकाश समिति ने संयुक्त रूप से 77 वे गणतंत्र दिवस, इंडियन आर्मी टीम के परिवारों के साथ मिलकर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि हमलोग हर साल इंडियन आर्मी टीम के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस एवं स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम करते हैं और बीर शहीदों को 1 मिनट के मौन रखकर एवं सेल्यूट देकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यह कार्यक्रम बहुत धूमधाम से देशभक्ति गीतों और नृत्यों के द्वारा प्रतुत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतिक कुमार दास के साथ मणिकांत, देवाशीष चंद्र, राजेश दत्ता, शंकर महंती, राहुल शर्मा, रूप दत्ता, पियाली भागीरथ, राय दा, इंदिरा, सी. एल.भकत, मालाबिका दास, गौतम मित्र, मनोज आनंद, किसान , आरती आदि शामिल होकर सफल बनाने में मदद किए।

.jpeg)



































No comments:
Post a Comment