Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील यूटिलिटीज (पूर्व जुस्को) द्वारा संचालित चिड़ियाघर (Zoo) के मुख्य गेट और मरीन ड्राइव क्षेत्र में व्याप्त अराजकता को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो (ACIB) ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन ने जिला पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो किसी भी बड़ी अनहोनी की जिम्मेदारी सीधे प्रशासन की होगी।
मुख्य समस्याएँ और सुरक्षा और यातायात की धज्जियाँ : ACIB के कोल्हान प्रमंडल प्रमुख बाबुलाल नाग ने ट्रैफिक डी.एस.पी. को सौंपे गए मांग पत्र में क्षेत्र की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डाला है : अवैध अतिक्रमण : मरीन ड्राइव हाईवे के मुख्य गेट के पास बड़ी संख्या में अवैध ठेला और दुकानें सज गई हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है और यातायात में भारी बाधा आ रही है। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा : दुकानों की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा अड्डेबाजी की जा रही है, जो विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं।रॉन्ग साइड ड्राइविंग : वाहन चालक सरेआम रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में गाड़ियाँ चला रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। प्रशासनिक उदासीनता : इतनी समस्याओं के बावजूद प्रशासन या टाटा कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ACIB की मुख्य मांगें : संगठन के कोल्हान प्रमंडल प्रमुख बाबुलाल नाग और विधिक प्रकोष्ठ प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने प्रशासन से निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है: अवैध रूप से लगे ठेले और दुकानों को तत्काल हटाकर सड़क मुक्त की जाए। रॉन्ग साइड और ओवरस्पीडिंग करने वालों पर भारी जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई हो।

No comments:
Post a Comment