Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur एमवे इंडिया ने न्यूट्रिलाइट बायोटिन सी प्लस किया लॉन्च Amway India launches Nutrilite Biotin C Plus

 


Jamshedpur (Nagendra) आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली, देर रात तक जागना, बढ़ता मानसिक तनाव और पोषक तत्वों की कमी वाला भोजन बालों, त्वचा और नाखूनों की प्राकृतिक चमक और मजबूती को प्रभावित कर रहा है। ऐसे समय में उपभोक्ता “भीतर से सुंदरता” की अवधारणा पर आधारित उत्पादों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और वेलनेस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने न्यूट्रिलाइट बायोटिन सी प्लस (जिंक और बीटा कैरोटीन के साथ) लॉन्च किया है। लॉन्च के अवसर पर एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक रजनीश चोपड़ा ने कहा कि आज के उपभोक्ता यह समझने लगे हैं कि समग्र स्वास्थ्य और बाहरी सुंदरता एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। 


उन्होंने कहा कि न्यूट्रिलाइट बायोटिन सी प्लस का लॉन्च एमवे के “भीतर से सुंदरता” पोषण पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है तथा रोजमर्रा की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक वैज्ञानिक रूप से विकसित न्यूट्रास्यूटिकल है, जिसे खासतौर पर भीतर से स्वस्थ बालों, त्वचा और नाखूनों को सहारा देने के लिए तैयार किया गया है। यह उत्पाद केवल एकल-घटक सप्लीमेंट न होकर बायोटिन, विटामिन-सी और जिंक जैसे तीन आवश्यक पोषक तत्वों की 100 प्रतिशत अनुशंसित आहार मात्रा (आरडीए) प्रदान करता है, साथ ही इसमें बीटा कैरोटीन भी शामिल है। न्यूट्रिलाइट की 90 वर्षों की पोषण विशेषज्ञता के साथ विकसित यह उत्पाद एमवे के विज्ञान-समर्थित और पादप-आधारित पोषण पर निरंतर फोकस को दर्शाता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.