Upgrade Jharkhand News. देश भर में सुविख्यात ढोलक वादक फनकार रमेश दास नहीं रहे। मंगलवार की देर रात उनका निधन टाटा मैन अस्पताल में हो गया। इसके साथी संगीत से जुड़ी दुनिया में शोक की लहर फैल गई है और उनके घर स शोक जताने का तांता लगा हुआ है। वे पिछले डेढ़ साल से कैंसर रोग से पीड़ित थे और फिलहाल लिवर में पानी भरने की शिकायत हो गई थी। पूरे बदन और फेफड़े में पानी भर गया था।
उनका इलाज टाटा मैन अस्पताल सीसीयू में चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। शहर में लखबीर सिंह लक्खा के साथ ही देश के कई गजल एवं भजन गायक के साथ संगत कर चुके हैं। वे टाटा स्टील में कार्यरत थे और ईएसएस ले चुके थे। उनकी बेटी श्रद्धा दास पहचान की मोहताज नहीं है पूरे भारत में सूर की राजकुमारी कहीं जाती है। कहीं फिल्मों में पार्श्व गायिका रही है।
रमेश दास के आर्थिक शरीर को टीएमएच शीत ग्रह में रखा गया है और गुरुवार को सुबह दस बजे अंतिम यात्रा अनिल सुर पथ नाना नानी पार्क समीप आवास से शुरू होगी और पार्वती घाट में अंतिम संस्कार होगा।




































No comments:
Post a Comment