Jamshedpur (Nagendra) बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, कदमा में 30 जनवरी 2026 को दादा-दादी दिवस – “विरासत” अत्यंत उत्साह, सांस्कृतिक उल्लास एवं शैक्षणिक गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन दादा-दादी द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले प्रेम, ज्ञान और संस्कारों के सम्मान हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके पश्चात स्वागत गीत एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, अध्यक्ष, बाल्डविन अकादमी सोसाइटी एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक सिंह, निदेशक (शैक्षणिक) एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रभास कुमार, सचिव, बाल्डविन अकादमी सोसाइटी के सुनील पास्कल एवं अजय कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य सचिन कुमार, प्रशासक तथा डॉ. सुभोष्री सरकार, प्राचार्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बच्चों के जीवन में दादा-दादी की अमूल्य भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रेम का स्रोत, अनुभवों का भंडार तथा बच्चों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश-स्तंभ बताया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।
श्रेष्ठ हस्तलेखन (अंग्रेज़ी एवं हिंदी), अंग्रेज़ी कविता पाठ, फास्टेस्ट रीडिंग चैलेंज तथा गणित चुनौती के विजेताओं को निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. अशोक सिंह द्वारा सुश्री अंकिता शर्मा के साथ पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा दादा-दादी को बच्चों के भावनात्मक एवं शैक्षणिक विकास में सहयोग देने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी एवं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं एक भावपूर्ण नाटिका ने दादा-दादी के प्रति कृतज्ञता और सम्मान को सुंदर रूप में अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सभी दादा-दादियों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की मूल्य-आधारित शिक्षा, प्रतिभा के सम्मान तथा पीढ़ियों के बीच सुदृढ़ संबंध स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।






































No comments:
Post a Comment