Jamshedpur (Nagendra) मनरेगा से जुड़े कानूनों में बदलाव और नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा रांची में आयोजित आंदोलन में शामिल होने के लिए सोमवार को जमशेदपुर से कई कांग्रेस नेता रांची रवाना हुए। आंदोलन की प्रमुख मांगों में जी राम जी कानून को वापस लेने, मनरेगा को अधिकार आधारित कानून बनाने तथा काम और पंचायतों के अधिकार बहाल करने की मांग शामिल है।
नेताओं ने कहा कि मनरेगा कोई चैरिटी नहीं, बल्कि मजदूरों के लिए कानूनी गारंटी है। रांची प्रस्थान करने वालों में कांग्रेस के प्रदेश पूर्व सचिव विजय यादव, जिला अध्यक्ष (सहकारिता विभाग) चिन्ना राव, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू, कांग्रेस के पूर्व सम्मानित नेता विश्वजीत जेना, पिंटू कुमार सहित अन्य नेता शामिल थे।

No comments:
Post a Comment