Jamshedpur (Nagendra) नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी, चाकुलिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले भव्य ‘‘गूंज महोत्सव’’ के अंतर्गत जमशेदपुर में डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का चौथा ऑडिशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शहर के उभरते कलाकारों ने इस दौरान अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
यह ऑडिशन साकची स्थित श्री भरत सिंह के कार्यालय में आयोजित किया गया। ऑडिशन की प्रक्रिया सुबह 10ः00 बजे से शुरू होकर शाम 6ः00 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लॉड मेयर समीर पांडेय विशेष रूप से उपस्थित थे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ‘‘गूंज महोत्सव’’ को एक बेहतरीन पहल बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत सिंह के साथ-साथ संस्था के सदस्यों और शहर के कई गणमान्य लोगों का अहम योगदान रहा। उपस्थित प्रमुख लोगों में शक्ति सिंह, महावीर मुर्मू, गोल्डी तिवारी, गौतम दास, राजेश सिंह, सुधीर पांडे, आयुष्मान सिंह, मनिंदर शर्मा, पप्पू शर्मा, संदीप सिंह, विक्की श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, मुन्ना, राज चावला, सत्येंद्र सिंह तोमर और मनप्रीत कौर शामिल थे।

No comments:
Post a Comment