Jamshedpur (Nagendra) एशिया का सबसे प्रतिष्ठित मुंबई में आयोजित मैराथन के महाकुंभ में देश और दुनिया भर से कुल 69 हजार से अधिक धावकों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया। वहीं शहर के चर्चित धावकों का समूह जमशेदपुर रनजीनियर्स के धावकों ने 42.195 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेकर अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। इस प्रतिस्पर्धा में अरूपानंद महतो, धर्मेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, इम्तियाज अली, विपुल मेहता , अरूण प्रताप सिंह, सुप्रीयो मंडल आदि हिस्सा लिये। 42.195 किलोमीटर फुल मैराथन में कुल 11629 धावकों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पुरुष वर्ग में 10415 प्रतिभागी हिस्सा लिये थे। ग्रुप के अरूपानंद महतो का शानदार प्रदर्शन रहा। वो 03: 43: 00 घंटे में निर्धारित 42 .195 किलो मीटर की दूरी पूरा किये, जबकि विपुल मेहता 03: 56: 38 घंटे में लक्ष्य पूरा किये। अरूण प्रताप सिंह 03 : 57: 40 घंटे में पूरा किये।
धर्मेन्द्र कुमार 04 : 27 : 04 घंटे में तथा मनीष कुमार 04 : 38 : 02 घंटे में, सुप्रीयो मंडल 04 : 42 : 46 घंटे में निर्धारित लक्ष्य 42 . 195 घंटे में किलो मीटर पूरा किये । उधर दीपक कुमार और इम्तियाज अली क्रमश 05 : 25: 38 में तथा 05 : 26 : 49 घंटे में 42 . 195 किलोमीटर दौड़ पूरा किये। गौरतलब हो कि जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावक देश एवं विदेशों में आयोजित विभिन्न मैराथनों में हिस्सा लेकर शहर का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। ग्रुप के धावक अनुशासन , दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नियमित अभ्यास के बदौलत शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने करने का भी प्रयास करते हैं। ग्रुप के इम्तियाज अली ने कहा कि तेजी से लोगों के बदलते जीवनशैली के बीच स्व अनुशासित होकर नियमित टहलना , व्यायाम करना तथा संतुलित आहार को जीवन का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी हो गया है।

No comments:
Post a Comment