Jamshedpur (Nagendra) बिरसानगर संडे मार्केट में मकर संक्रांति टुसू मेला समिति द्वारा भव्य टुसू मेला का आयोजन किया गया। मेले में घाटशिला काड़ाडुबा निवासी शंकर महतो व टीम के टुसू को सर्वश्रेष्ठ टुसू प्रतिमा का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार राजनगर पदनामसाई निवासी धनंजय महतो व टीम के टुसू प्रतिमा को दिया गया, जबकि घाटशिला घोटीडुबा के आशीष महतो व टीम और मनपीटा के दीपक महतो व टीम के टुसू प्रतिमा को क्रमश: तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। इसके अलावे अन्य 26 टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युतवरण महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, अमूल्यो सरदार, शिवशंकर सिंह, चंचल लकड़ा, राजेन सिंह समेत अन्य मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टुसू मेले में शहर के आसपास समेत कोल्हान के विभिन्न जगहों से टुसू प्रेमी पहुंचे थे। टुसू प्रेमियों ने मेले में आकर रंग-बिरंगे चौड़ल और पारंपरिक लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक दलों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर खूब आनंद उत्सव मनाया।
वहीं दर्शकों ने भी सांस्कृतिक दलों के साथ नृत्य कर खूब मस्ती किया। टुसू मेले को सफलतापूर्वक आयोजन करने में अध्यक्ष-अमूलयो सरदार, उपाध्यक्ष-जोगेश्वर लोहार, रतन लोहार, कागजी लोहार, लालमोहन लोहार, प्रेम लोहार, राजेश लोहार, सुभाष लोहार, अनिल लोहार, डेविड नाथन, रामबच्चन सिंह, कमल गोप, गोविंदा पति, रॉबिन लोहार, दशरथ मुंडा समेत अन्य ने योगदान दिया।



No comments:
Post a Comment