- डी एल एस ए चाईबासा के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान का चौथा दिन
Jamshedpur (Nagendra) नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बिस्टमपूर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में नशे से मुक्ति के लिए छात्रो और शिक्षकों को जागरूक किया गया. मौके पर उपस्थित प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने छात्रों और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र को नशे के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए यह राष्ट्रव्यापी अभियान सभी जिलों में चल रही है, इसी क्रम में चाईबासा जिले मे भी व्यापक रूप से इसके रोकथाम के लिए हम सभी सक्रियता से कार्यरत हैं.
नशे के बढ़ते प्रकोप से समाज को बचाने के लिए एक सामूहिक प्रयास की जरूरत है, हम सभी को मिलकर इस के विरुद्ध आवाज उठानी है, लोगों को समझाना है, इसके परिणाम और परिणति के बारे मे बताना है. विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मौके पर अपने जिज्ञासाओं से सवाल भी पूछे, जिसका उत्तर श्री चौधरी ने दिया, मौके पर उपस्थित विकास दोदराजका ने भी डी एल एस ए के क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की और लोगों को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया,
इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया , अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक ने किया जबकि मंच का संचालन शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया, इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अधिकार मित्र आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिकार मित्र उदय शंकर, हेमराज निषाद, नीतू सार और जया कुमारी रवि ने मुख्य भूमिका अदा की.


No comments:
Post a Comment