Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कहा कि नेताजी सुभाष चंद्रबोस मैदान, आम बागान में उनके नाम का एक मेमोरियल बनना चाहिए। इस मेमोरियल में लाइट एंड साउंड की व्यवस्था हो। जो लोग जमशेदपुर आएं, वो यहां एक बार जरूर आएं। नेताजी के जीवन की सभी स्मृतियों को यहां संजो कर रखा जाए। इसके लिए एक भवन भी बने। यहां नेताजी सुभाष चंद्रबोस मैदान, आम बागान में माल्यार्पण करने के बाद सरयू राय ने कहा कि इतना खूबसूरत मैदान कबाड़ बन गया है।
कहीं अवैध गैरेज है तो कहीं कुछ और गतिविधियां चल रही हैं। वह 18 फरवरी से शुरु होने वाली विधानसभा सत्र में इस मैदान की बदहाली को लेकर सवाल उठाएंगे। उन्होंने मंच पर बैठे जदयू के जिलाध्यक्ष से कहा कि वे शिष्टमंडल के साथ उपायुक्त से मिलें और उनसे पूछें कि मैदान के चारों तरफ चहारदीवारी का काम कब शुरु होगा। यह काम जल्द शुरु होना चाहिए क्योंकि मैदान में अतिक्रमण के प्रयास जारी हैं। इस संबंध में टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट ने उपायुक्त से फोर्स देने की भी मांग की है।

No comments:
Post a Comment