Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने नववर्ष के अवसर पर मंगलवार को असम के गुवाहाटी में नीलांचल पहाड़ स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर मां कामाख्या से लौहनगरीवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और निरंतर उन्नति के लिए प्रार्थना की। विधायक पूर्णिमा साहू के साथ उनके पति समाजसेवी ललित दास व उनकी बेटी आराध्या ने भी मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मां कामाख्या मंदिर परिसर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विधायक पूर्णिमा साहू व ललित दास का स्वागत भी किया। कामाख्या देवी का मंदिर असम के गुवाहाटी शहर में नीलांचल पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर की देश दुनिया में बड़ी ख्याति है और इसे 52 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है।

No comments:
Post a Comment