Upgrade Jharkhand News. आईडीटीआर जमशेदपुर में घूम-धाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया। हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन विवेक, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।
यह भी कहा जाता है कि इसी दिन विद्या की देवी मानी जाने वाली मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। पंचांग के अनुसार आज यानी 23 जनवरी दिन शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से भक्त को विद्या, बुद्धि, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment