Jamshedpur (Nagendra) 14 जनवरी 2026 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष की मकर संक्रांति महापर्व के अवसर पर नवाकार मैत्री ट्रस्ट की ओर से सैकड़ो लोगों के बीच सुखा राशन, कंबल और भोग का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला समाजसेवी पूर्वी घोष, समाजसेवी विष्णु जी, डायरेक्टर मीटजी के प्रभात सर एवं नवीन सिंह, अमृत साह आदि मौजूद थे।
आज इस कार्यक्रम को 25 वर्षों से सफलता पूर्वक लोगों में सुखा राशन एवं कंबल वितरण किया जाता रहा है और कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क नेत्र जांच एवं बीपी जांच का भी कैंप लगाया गया , जिसका काफी लोगों ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्नेहा कुमारी, नीतीश अग्रवाल, सुब्रतो, विवेक झा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:
Post a Comment