Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर, नॉर्दर्न टाऊन स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेश संघ परिवार का सहमिलन एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूपी संघ के आजीवन सदस्य अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में युवाओं के बीच रंगोली, शलोक, दौड़ एवं भजन का आयोजन किया गया। खेलकूद कार्यक्रम में विजयी प्रत्याशियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति जिनमें विधायक सरयू राय, अभय सिंह, आनंद बिहारी दुबे भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में यूपी संघ के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव समेत कार्यकारिणी के कई सदस्य और काफी संख्या में युवा भी शामिल हुए।


No comments:
Post a Comment