Jamshedpur (Nagendra) मानगो जाकिर नगर रोड नंबर 12 में स्थित अलखलीफा मॉल बिल्डिंग में पटना अलमिनियम स्टोर नामक एक नए बर्तन शो रूम का शुभारंभ किया गया। शो रूम के संचालक एमडी सरफराज अहमद ने बताया कि पटना अलमिनियम स्टोर ,ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित जाकिर नगर रोड नंबर 12 में स्थित अलखलीफा मॉल में खोला गया है। उन्होंने कहा कि यह बर्तन का स्टोर मानगो वासियों की मांग पर खोला गया है । इससे पहले इनका एक स्टोर साकची बाजार स्थित संजय मार्केट में भी चल रहा है।
सरफराज अहमद ने बताया कि उनके बर्तन के इस शो रूम में किचन के सारे सामान उचित मूल्य पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यहां अलमिनियम , स्टील , फाइबर , क्रॉकरी , तांबा , पीतल कांसा के सामान सहित इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित सामान भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि बर्तन शॉप व्यवसाय में उनका 10 वर्षों का अनुभव रहा है। यह बर्तन स्टोर मानगो में एक अलग छाप छोड़ेगा।
सरफराज ने बताया कि मानगो में बर्तन स्टोर का शो रूम खोलने का मुख्य मकसद ग्राहकों को टिकाऊ , गुणवत्ता पूर्ण के साथ उचित मूल्य पर सभी तरह के सामान आसानी से मिल सके। जरूरत पड़ने पर ग्राहकों को होम डिलिवरी की सुविधा भी निःशुल्क दी जाएगी , जो अन्य स्टोर से यह विल्कुल अलग दिखेगी । उन्होंने यह भी बताया कि इस स्टोर में गिफ्ट आईटम की भी व्यवस्था है और अधिक सामान खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ छूट भी दिया जा रहा है।





































No comments:
Post a Comment