Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur एलआईसी विकास अधिकारी के अभिकर्ता टीम द्वारा डिमना में पिकनिक मनाया गया Picnic was celebrated in Dimna by the agent team of LIC Development Officer.

 


Jamshedpur (Nagendra) बिष्टुपुर स्थित एलआईसी जमशेदपुर ब्रांच 1 के विकास अधिकारी शिव प्रकाश के अभिकर्ता टीम द्वारा रविवार को डिमना लेक के किनारे मनोरम दृश्य के बीच पिकनिक मनाया गया। इस दौरान पिकनिक में शामिल सभी लोगों ने वनभोज के साथ साथ मस्ती का भी आनंद लिया। वनभोज में सुबह के समय चाय नाश्ते और दोपहर लंच में भेजिटेरियन एवं नन भेजिटेरियन दोनों तरह की व्यवस्था की गई थी। वहीं शाम के समय सभी लोगों ने पकौड़ी के साथ टी पार्टी का आनंद उठाए। इससे पहले मनोरंजन के लिए अंतराछरी , क्विज प्रतियोगिता एवं म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया , जिसमें सभी अभिकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले स्वाति सहगल और दूसरे स्थान पर विजयी रहे कनिका गोप तथा तीसरे स्थान पर सफल होने वाले शोभा कुमारी को एलआईसी के विकास अधिकारी शिव प्रकाश जी के हाथों पुरस्कृत किया गया और हौसला अफजाई की गई।


इस दौरान पिकनिक कार्यक्रम में मौजूद रहे अभिकर्ता क्लब मेंबर के 80 वर्षीय सिनियर सिटीजन ने अपने सारगर्भित संबोधन से सभी अभिकर्ताओं को नव वर्ष की शुभ कामनाएं देते हुए मार्ग दर्शन किया और अधिक से अधिक बीमा कैसे निकालें उसके बारे में कई टिप्स बताए। अंत में विकास अधिकारी शिव प्रकाश जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वनभोज कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बीमा शखी के तनुजा , कनिका गोप , शोभा कुमारी , सरोजनी गोप , रश्मि रंजन, संगीता नाग , सुनीता देवी , शिवेंदु मजूमदार, अरुण सिंह, मिथुन मुखर्जी, पी कृष्णा राव, रामाशीष राम , राजीव रंजन तिवारी , एस एन अशोक, रंजन कुमार, शिव शंकर राय , अरुण बाग, रामचंद्र यादव, रविशंकर प्रसाद , नागेन्द्र कुमार आदि की सार्थक भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.