Jamshedpur (Nagendra) पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी रोड नंबर दो के देव विल्ला के एक फ्लैट से चार लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इन चार लड़कियों के पास से छापामारी के दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। बताया जाता है कि देव विल्ला के स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि वहां सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। इस सूचना के आधार पर पटमदा डीएसपी और उलीडीह थाना प्रभारी शरीफ अली समेत अन्य पुलिस बल पहले फ्लैट के एरिया में सिविल ड्रेस में पहुंचे। इसके बाद वे लोग ग्राहक बनकर फ्लैट संख्या बी 5 एफ 1 डी में पहुंचे।
इन लोगों ने वहां आते ही लड़कियों के साथ बातचीत शुरू की और देह व्यापार को लेकर सौदा तय किया। वहां दो लड़के भी मौजूद थे, लेकिन अचानक से दो लड़के मौका पाकर वहां से निकल गये। इसके बाद जैसे ही सौदा तय हुआ और सेक्स के बदले पैसे लेना तय हो गया, तब पुलिस ने उन लड़कियों को धर दबोचा और फिर उनको पकड़कर थाना ले गयी। इस दौरान दो लड़के भागने में कामयाब रहे। पुलिस लड़कों की तलाश कर रही है। लड़कियों के बारे में भी पता किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment