Jamshedpur (Nagendra) माघ मास की बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय एवं पुराना कोर्ट प्रांगण में विद्या की देवी माँ सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिससे पूरा न्यायालय परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। पूजा-अर्चना में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मियों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। विधिवत पूजा के पश्चात महाभोग का वितरण किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान माँ शारदे से ज्ञान, विवेक और न्याय के मार्ग पर चलने की कामना की गई। साथ ही इसी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह, अतिरिक्त न्यायाधीश धीरज कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सह महासचिव रहे अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबष्ट, वर्तमान अध्यक्ष रतिंद्र नाथ दास, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, महासचिव कुमार राजेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं इस मौके पर नया कोर्ट में अधिवक्ता गण में मिथिलेश सिंह, परमजीत श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद, केशव सिंह, संजीव कुमार झा, संजीत कुमार गुप्ता समेत हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने माँ सरस्वती की पूजा कर नेताजी के आदर्शों को नमन किया और महाप्रसाद का आनंद लिया। वहीं पुराना कोर्ट में अधिवक्ता श्रीराम दुबे के नेतृत्व में सम्पन्न की गई।

No comments:
Post a Comment