Jamshedpur (Nagendra) उपकार संघ एवं सोनारी थाना समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उपकार संघ के प्रांगण में सुबह 9:00 बजे से शाम तक रक्तदान शिविर काआयोजन संपन्न हो। इस आयोजन में कुल 141 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। रक्तदाताओं का उत्साह वर्द्धन करने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट प्रदान किया गया। दिन भर चले इस कार्यक्रम में अतिथिगण आते रहे और उपकार संघ के प्रांगण में मौजूद पौधे में पानी डालकर कार्यक्रम को गति प्रदान करते रहे। इस आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।
रक्तदान शिविर के आयोजन का शुभारंभ सुबह 9 बजे किया गया, जिसका उद्घाटन उपकार संघ के संरक्षक सह सोनारी थाना समिति के सचिव अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने संयुक्त रुप से किया। वहीं आयोजन के अतिथिगण डीटीओ धनंजय कुमार, अमित कुमार, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर, साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, विधायक मंगल कालिंदी, सामाजिक कार्यकर्ता मंगल कालिंदी, पत्रकार कुलविंदर सिंह व अन्य ने पौधे में पानी देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अतिथियों के हाथों रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और हेलमेट प्रदान किए गए।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सोनारी थाना समिति के सचिव व उपकार संघ के संरक्षक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि उपकार संघ हमेशा समाज सेवा में आगे रहा है। रक्तदान शिविर के माध्यम से संघ अपने कार्यों को और विस्तार दे रहा है। उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल ने रक्तदान शिविर की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह ख्याल बहुत संतोष दे रहा है कि आज जो रक्त संग्रह हुआ, वह लोगों के जीवन की रक्षा में काम आएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनारी थाना समिति के सदस्य प्रदीप लाल हरिदास, अशोक सिंह, अभय कुमार, अरविंद सिंह, सतीश शर्मा, सर्वेश प्रसाद, डी बॉस, सुबोध प्रसाद, गोपाल महतो, राजू वर्मा और उपकार संघ के सदस्यों की महती भूमिका रही। शिविर में महिला साहू समाज की अध्यक्ष जय साहू भी उपस्थित थीं।

No comments:
Post a Comment