Upgrade Jharkhand News. सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले पी आर पटेल चे शायर होम अनाथ आश्रम जहां वैसे बच्चे महिलाएं रहती हैं जो अपने शरीर से और दिमाग से मंदबुद्धि मानसिक तौर पर विकलांग ऐसे लोग वहां पर रहते हैं जिनके बीच आज सत्यम संजीव ट्रस्ट के सभी सदस्य उन्हें अपनी तरफ से मकर सक्रांति का पहला पावन त्यौहार उनके बीच छोटी सी एक खुशी बांटने गए उनके बीच में चूड़ा, तिलकुट लाई, चिप्स, बिस्किट्स इत्यादि सामग्री देकर उन्हें एक छोटी सी खुशी देने की कोशिश की।
सत्यम संजीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ने साथ ही एक संदेश अपने समाज के लोगों को दिया कि हम सभी को ऐसे बच्चों और महिलाओं के बीच में आकर उन्हें छोटी-छोटी खुशियां देने की कोशिश करें यह भगवान के बनाए गए ही इंसान हैं परंतु अपने दिमागी हालत और शारीरिक रूप से बीमार है इन्हें जरूरत है हम सभी का साथ प्यार और भरोसा ताकि यह भी अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जी सके। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष कंचन सिंह ओम प्रकाश अग्रवाल जी आशा देवी सरोज सिन्हा, शोभा देवी, संगीता श्रीवास्तव, सुभद्रा कुमारी, सुमित जी इत्यादि लोग उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment