Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील यूटिलिटीज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टाटा स्टील यूआईएसएल) ने जिम्मेदार सड़क व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए गए अपने माह-भर के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया। इस अभियान के अंतर्गत सेफ्टी मास मीटिंग, जागरूकता सत्र, नेत्र जांच कार्यक्रम, वाहन जांच अभियान तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए, ताकि विद्यार्थियों में सुरक्षित सड़क व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके और नागरिकों को जिम्मेदार सड़क उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सके।
पीएचएस बेड़े एवं वेंडर वाहनों के लिए वाहन सुरक्षा जांच एवं फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री निरज, डीएसपी ट्रैफिक, जमशेदपुर; अतुल कुमार भटनागर, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील यूआईएसएल तथा रघुनाथ पांडेय, टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज श्रमिक यूनियन, के साथ वरिष्ठ नेतृत्व, यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, रक्षात्मक ड्राइविंग अपनाने तथा दुर्घटनाओं को कम करने और दैनिक संचालन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए वाहनों के नियमित रखरखाव के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य संदेश डीएसपी ट्रैफिक, जमशेदपुर, श्री निरज ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना केवल कानूनी आवश्यकता ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और पारिवारिक सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी भी है। उन्होंने यह भी बताया कि तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार भटनागर ने दोहराया कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और नागरिकों से दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया, क्योंकि समय पर की गई सहायता से जीवन बचाया जा सकता है।





































No comments:
Post a Comment