Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर में वन विभाग ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां रविवार की शाम साकची गोलचक्कर के समीप एक त्वरित ऑपरेशन चलाते हुए विभाग ने अभय गुप्ता को 1 पेटी 35 तोता के साथ गिरफ्तार किया. वहीं उनके निशानदेही पर मो गुड्डो और समीर अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर डीएफओ सबा आलम आसंरी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बियरो की ओर से वन विभाग को सूचना मिली की वाइल्ड लाइफ आर्टिकल और तोते का लेन देन हो रहा है.
इस पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साकची गोलचक्कर के पास से एक व्यक्ति अभय गुप्ता को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक काटून भरकर 35 तोते बरामद किया गये. उसके निशानदेही पर दो और अभियुक्तों को उनके आवास से पकड़ा गया. उनके पास से बड़े पैराकेट, एक हिरण सींग और अन्य वन्य जीव भी बरामद किया गया है. वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विभाग का कहना है कि वन्य जीवों की तस्करी एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे.

No comments:
Post a Comment