Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) सभागार में मंगलवार को लिगल एड डिफेंस कौंशिल (एलएडीसी) तथा अधिकार मित्र (पीएलवी) के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक चीफ एलएडीसी विदेश सिन्हा ने बताया कि किसी भी कैदी के कानूनी सहायता से जुड़े बंदी आवेदन पत्र पर त्वरित संज्ञान लेकर कानूनी सहायता दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करनी है। इसमें किसी तरह का विलंब कैदी के कानूनी अधिकार का हनन होगा। उन्होंने न्यायिक अभिरक्षा में रहने वाले कैदी को किस तरह की कानुनी मदद दी जा सकती है उसके बारे में विस्तार से बताया।
वहीं डिपुटी एलएडीसी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अधिकार मित्र की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। कहा कि अधिकार मित्र कानूनी जागरूकता के साथ-साथ गरीब एवं वंचित समुदाय को कानुनी मदद दिलाने में मददगार की भूमिका निभाएं। जरूरतमंद लोगों को डीएलएसए में लेकर आएं। जिससे उन्हें मदद पहुंचायी जा सके। प्रशिक्षण में एलएडीसी पवन तिवारी, अभिनव कुमार, मनोज कुमार, अंकित प्रताप, योगिता कुमारी, पीएलवी संजीत दास, प्रभात सरदार, रमैया एस समेत अन्य मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment