Jamshedpur (Nagendra) मकर संक्रांति के अवसर पर बिरसानगर जोन नंबर-3 स्थित सरकारी कुआं मैदान में श्री श्री सार्वजनिक सिद्ध-कान्हु विशाल टुसु मेला 2026 का आयोजन हो रहा है। मेला 19 जनवरी से हो चुका है जो 21 जनवरी तक चलेगा। वर्ष 2002 में स्थापित यह मेला अपने 23वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और हर साल की तरह इस बार भी क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेले में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से टुसु मेला शुरू हो रहा है, जबकि सुबह 10 बजे से पारंपरिक मुर्गा पाड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। बड़ी संख्या में मेला प्रेमी अपने परिवार के साथ पहुंचकर लोकसंस्कृति और पारंपरिक आयोजनों का आनंद ले रहे हैं। मेले के दूसरे दिन 20 जनवरी को टुसु प्रतिमा एवं चौड़ल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए हैं।
टुसु प्रतिमा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,000, द्वितीय 7,000, तृतीय 5,000 और चतुर्थ पुरस्कार 3,000 रुपए निर्धारित है। इसके अलावा मेला में भाग लेने वाले सभी टुसु चौड़लों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं मुर्गा पाड़ा प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जा रहे हैं। 19 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3,500, द्वितीय 2,500, तृतीय 2,000 और चतुर्थ पुरस्कार 1,000 रूपए था। 20 और 21 जनवरी को भी अलग-अलग वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें प्रथम पुरस्कार 3,000 रुपए तक दिए जाएंगे।
मेला समिति के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की लोकपरंपरा, संस्कृति और सामाजिक एकता को मजबूत करना है। मेले में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों में उत्साह बना हुआ है। मेला समिति के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की लोकपरंपरा, संस्कृति और सामाजिक एकता को मजबूत करना है। मेले में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों में उत्साह बना हुआ है। संस्थापक छोटु लोहार, मेला समिति के पदाधिकारी, स्थानीय समाजसेवी एवं बस्तीवासी इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।



No comments:
Post a Comment