Jamshedpur (Nagendra) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन के कंपनी परिसर में जमशेदपुर शहर का नाट्य ट्रस्ट गीता थिएटर के युवा कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर आधारित एक प्रभावशाली, मनोरंजक एवं जागरूकता से भरपूर नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित यातायात व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीता थिएटर के कलाकारों ने तेज गति, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग न करना, नशे में वाहन चलाना तथा यातायात नियमों की अनदेखी जैसे विषयों को सरल, रोचक एवं प्रभावी अंदाज़ में प्रस्तुत किया। नाटक ने यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और थोड़ी-सी सावधानी अनेक जीवन बचा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन कार्यस्थल के साथ-साथ समाज में भी सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कर्मचारियों एवं दर्शकों ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों का स्वयं पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। टाटा स्टील राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगे भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और अन्य विभागो आयोजित जिससे सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन के संदेश को व्यापक स्तर पर पहुँचाया जा सके। आयोजित नुक्कड़ नाटक में एक के बाद एक तीन दृश्य दिखाये गए जिसमें शराबी की भूमिका में आलेख झा, तीव्र गति से वाहन चालक के रूप में आयुष यादव, लापरवाह कंपनी कर्मचारियों के रूप में अनिल सरदार, नाटक की सूत्रधार एवं चिड़चिड़ी बीवी के रूप में गीता कुमारी, लेटलतीफ सोशल मीडिया में व्यस्त पति की भूमिका में प्रेम दीक्षित, ट्रक ड्राइवर की भूमिका में आकाश साहू और राखी के दिन घर पर उसका इंतजार कर रही बहन की भूमिका में प्रतिज्ञा पांडेय ने भूमिका निभाई।
गीता थिएटर के अध्यक्ष गीता कुमारी ने मिडिया से साझा करते बताया कि उनकी नाट्य संस्था गीता थिएटर ने औद्योगिक कंपनी आधुनिक पावर कंपनी एवं टाटा स्टील के लिए उनके विभिन्न डिपार्मेंट एवं जिला परिवहन विभाग सरायकेला के लिए सरायकेला खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर चौक चौराहा पर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित झांकी भी प्रस्तुत किया था । वही नाट्य ट्रस्ट गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह कल दिनांक 31 जनवरी 2026 को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में आयोजित किया जाना निश्चित है। जिसमें गीता थिएटर के ही कलाकारो द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित यही नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा और विगत दिन 26 जनवरी को सरायकेला खरसावां जिला स्थित आधुनिक पावर प्लांट के 25 वर्ष पूरे होने पर मनोरंजन एवं आधुनिक पावर प्लांट के 25 साल सफर पर आधारित नुक्कड नाटक का मंचन किया था जिसके लिए नाट्य गीता थिएटर को आधुनिक पावर प्लांट द्वारा सम्मानित किया गया था।



































No comments:
Post a Comment