Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज...! 20 फरवरी को रिलीज़ होगी फिल्म.....! The teaser of 'Do Deewane Seher Mein' is out...! The film will release on February 20th...!

 


Mumbai (Kali Das) ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की नवीनतम फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का फर्स्ट लुक बेहद अनोखे अंदाज़ में जारी किए जाने के बाद अब इस फिल्म का टीज़र मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। अदाकारा मृणाल ठाकुर और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह फिल्म एक खूबसूरत मॉडर्न लव स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे प्यार की झलक देती है जो बिल्कुल रियल है, सरप्राइज़ से भरा हुआ है और सीधे दिल को छू जाता है। पूर्व में जहां फर्स्ट लुक ने दो इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट प्यार का सपना दिखाया था, वहीं टीज़र एक मॉडर्न रोमांस का वादा करता है, जो किसी ऐसी याद जैसा महसूस होता है जिसे आप जाने-अनजाने अब तक संभाले हुए थे। इस फिल्म के टीज़र को और भी खास बनाता है मेकर्स का वह ऑथेंटिक टच, जिसमें आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’ को परफेक्ट बैकड्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। 


इसकी म्यूज़िक फीलिंग्स से भरपूर है और फिल्म की सुकून भरी लव थीम को बेहद खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करता है। इसके अलावा, सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की मैजिकल केमिस्ट्री दिल जीत लेने वाली लगती है। दोनों ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो अभी खुद को समझने की जर्नी पर हैं, और लव स्टोरीज़ में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। सच्चे रोमांस और इमोशनल गहराई के साथ, यह जोड़ी साल की सबसे दिल छू लेने वाली ऑन-स्क्रीन पेयरिंग्स में से एक बनकर उभरती नज़र आती है। 'दो दीवाने सहर में’ 20 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.