- “सुकुमार की अगली फिल्म का ओपनिंग सीन इतना दमदार होगा कि दर्शक अपनी सीटों पर कांप उठेंगे”**
Mumbai (Chirag) भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली ने राम चरण और निर्देशक सुकुमार की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। हाल ही में जिन फिल्मों का वह बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उनके बारे में बात करते हुए राजामौली ने जब इस चारन–सुकुमार संयोजन का ज़िक्र किया, तो यह चर्चा का बड़ा विषय बन गया।
इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए राजामौली ने खुलासा किया कि उन्हें पहले से ही इस फिल्म की एक झलक मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि खुद राम चरण ने उन्हें फिल्म का ओपनिंग सीक्वेंस सुनाया था, जिसने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा। अपने उत्साह को साझा करते हुए राजामौली ने बातचीत के दौरान कहा, “मेरे पास एक स्पॉइलर है। मुझे सुकुमार और राम चरण की फिल्म का ओपनिंग सीक्वेंस पता है। ज़ाहिर है, मैं इसे बताने वाला नहीं हूँ, वरना सुकुमार को हार्ट अटैक आ जाएगा। लेकिन इतना तय है कि यह ओपनिंग सीन इतना जबरदस्त होगा कि दर्शक अपनी सीटों पर कांप उठेंगे।”
राजामौली का यह समर्थन स्वाभाविक रूप से उम्मीदों को और ऊँचा कर देता है, खासकर सुकुमार के उस शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, जिन्होंने हाल ही में पुष्पा फ्रेंचाइज़ी जैसी भव्य और परतदार कहानियों के साथ बड़ी व्यावसायिक सफलता हासिल की है। हालांकि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियाँ फिलहाल गोपनीय रखी गई हैं, लेकिन जिस स्तर की उत्सुकता और चर्चा इसे लेकर बनी हुई है, उससे साफ है कि यह फिल्म वाकई बेहद बड़ी होने वाली है।

No comments:
Post a Comment