Upgrade Jharkhand News. भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षा योजना "विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण)"VB-G RAM G योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला के उपरांत जमशेदपुर लोकसभा के सांसद बिद्युत महतो ने जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत पटमदा मंडल के महुलबना, बस्ती पटमदा एवं बोड़ाम मंडल केन्दडीह गांव के फुटबॉल मैदान में ग्रामीण, किसान एवं श्रमिकों के सम्मलेन में उपस्थित होकर उक्त योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
सांसद बिद्युत महतो ने बताया की मनरेगा योजना की व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त योजना को और पारदर्शिता के साथ VB-G RAM G एक्ट कानून को पारित कर विकसित भारत संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य को अग्रसर किया। जिसमें गांव के मजदुर, किसान एवं गावँ की अंतिम व्यक्ति तक उक्त योजना का शत प्रतिशत रोजगार की गारंटी मिलेगी।
100 दिन के बदले अब उक्त योजना में 125 दिन की कार्य की गारन्टी भी है। उक्त अवसर पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष मुचीराम बाउरी ने भी किसानों, मजदूरो को लाभ के बारे में विस्तर पूर्वक बताया। कार्यक्रम में बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, शरत सिंह सरदार, शिवचरण सिंह, महाबीर महतो, मंटु चरण दत्त, सनातन दास, दीपक महतो, भीम महतो, सरला महतो, स्नेहाशिस दत्त, प्रबोद महतो आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment