ईचागढ़- सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना के पूर्व थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद की आकस्मिक निधन हो गया। वे आरआईटी थाना में भी पदस्थापित थे । 52 वर्षीय अमरजीत प्रसाद वर्तमान में धनबाद रेल थाना के इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित थे । मिली जानकारी के अनुसार
अमरजीत प्रसाद धनबाद रेल थाना से सीधे पैदल रेल एसपी कार्यालय जाने के दौरान रास्ते में ही गिर गये ।अगल बगल के व्यवसायियों ने उन्हें उठा कर रेल अस्पताल पहुंचाया। रेल अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु उन्हे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद की मौत के बाद अस्पताल में रेल डीएसपी सहित पुलिस के जवान पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मालूम हो कि 2015-16 में सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे और ईचागढ़ से आर आईटी थाना में थाना प्रभारी बने । अमरजीत प्रसाद मृदुभाषी, मिलनसार व कार्य के प्रति इमानदार थे । उनकी आकस्मिक मौत की खबर से ईचागढ़ क्षेत्र के लोगों में भी शोक की लहर है। लोग इधर ऊधर से जानकारी ले रहे हैं। वे अपने पीछे पत्नी ,दो बेटे एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
No comments:
Post a Comment