गुवा । गुवासाई स्थित भट्टीसाई बस्ती में आज मंगलवार को पान समाज के लोगों ने मां मंगला की पूजा धूमधाम से की। इस दौरान महिलाएं निर्जला उपवास रख कारों नदी के तट पर कलश में जल भरकर नंगे पांव मां मंगला पूजा स्थान में स्थापित किया। ऐसा माना जाता है कि मां मंगला की पूजा अर्चना करने से उसके शरीर के हर बीमारियों से बचाव करती है। पूजा स्थान पर पुजारी ने पूरे विधिवत पूजा अर्चना कर घर की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बोदा, मुर्गा, बत्तख की बलि दी गई। साथ ही लोगों ने अपनी अपनी मन्नत पूरी करवाने के लिए मुर्गे एवं बकरे की बलि दी गई। इस दौरान मां मंगला पूजा कमेटी की ओर से रविचंद्रन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment