गुवा । विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला का तृतीय दिवस का समापन 29 मार्च 2023 को संपन्न हुआ। तृतीय दिवस कार्यशाला का शुभारंभ गुरु मां ने दीप प्रज्वलित कर किया। समापन सत्र में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव रामस्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, प्रधानाचार्य सीमा पालित उपस्थित हुए। कार्यशाला में प्रधानाचार्या सीमा पालित ने संपूर्ण कार्यशाला का वृत प्रस्तुत किया।
मार्गदर्शन सचिव रामस्वरूप पोद्दार द्वारा दिया गया एवं अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा आशीष वचन दिया गया। समापन सत्र में जिन विभागों ने अपने क्षेत्र में उत्तम कार्य किया उन्हें प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य सीमा पालित द्वारा सम्मानित किया गया। इन विभागों में प्रशंसनीय कार्य करने वाले विभाग थे परीक्षा विभाग, प्रतियोगिता विभाग, संस्कृति बोध परियोजना विभाग, पुस्तकालय विभाग, चिकित्सा विभाग, शिशु वाटिका।
अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सभी आचार्य दीदी जी को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले सत्र में नई शिक्षा पद्धति टीएलएम, पीएलएम, टीएलई द्वारा शिक्षण कौशल को कक्षाओं में प्रयुक्त करें साथ ही अपने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने का पुरजोर प्रयास करें।
No comments:
Post a Comment